अफगानिस्तान में हवाई हमले में 23 तालिबान आतंकवादी मारे गए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 28 मई 2021, 3:04 PM (IST)

कबुल| सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में कई ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में कुल 23 तालिबानी आतंकवादी मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अशांत शोलगारा जिले के बोडाना कला गांव में गुरुवार दोपहर को उड़ानें शुरू की गईं।

नतीजतन, 23 सशस्त्र आतंकवादी मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि हवाई हमले में आतंकवादियों की तीन मोटरसाइकिलें भी नष्ट हो गईं।

मजार ए शरीफ की राजधानी के साथ बल्ख प्रांत के कुछ हिस्सों में सक्रिय तालिबान आतंकवादियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा लगभग 20 वर्षों के बाद 11 सितंबर, 2021 तक अमेरिकी सैनिकों के देश से हटने की घोषणा के बाद अफगानिस्तान अनिश्चितता की स्थिति में है।

रेसोल्यूट सपोर्ट ट्रेनिंग मिशन के लगभग 10,000 नाटो सैनिक, जिनमें अमेरिका के 2,500 सैनिक और जर्मनी के लगभग 1,100 सैनिक शामिल हैं, दो सबसे बड़े दल देश छोड़ने वाले हैं।

1 मई को आधिकारिक रूप से वापसी शुरू होने के बाद से तालिबान ने प्रांतीय राजधानियों, जिलों, ठिकानों और चौकियों पर हमले तेज कर दिए हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे