हरियाणा ने 1 करोड़ वैक्सीन खुराक के लिए वैश्विक निविदा जारी की

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 26 मई 2021, 7:23 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कहा कि हरियाणा ने कोविड-19 के टीके की एक करोड़ खुराक और ब्लैक फंगस की दवा की 15,000 शीशियों की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदाएं जारी की हैं। विज ने एक ट्वीट में कहा कि हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड ने कोविड वैक्सीन की एक करोड़ खुराक और ब्लैक फंगस के उपचार में प्रयुक्त होने वाले एम्फोटेरिसिन की 15000 शीशियों की आपूर्ति के लिए दो वैश्विक निविदाएं जारी कीं हैं।

इससे पहले, पंजाब ने वैक्सीन की आपूर्ति के लिए वैश्विक निविदाएं जारी की थीं, लेकिन कहा गया है कि प्रोड्यूसर्स मॉडर्ना और फाइजर ने केवल केंद्र सरकार से ही डील करने की बात कहते हुए अपनी नीति का हवाला दिया है वैक्सीन सीधे तौर पर पंजाब भेजने से इनकार कर दिया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे