ए23 करेगा भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रम्मी टूर्नामेंट ए23 रियो 2021 का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 20 मई 2021, 10:24 AM (IST)

बेंगलुरु| हेड डिजिटल वर्क्‍स द्वारा ऑपरेटेड भारत का पहला कौशल गेमिंग पोर्टल ए23 ने बुधवार को भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन रम्मी टूर्नामेंट ए23 रम्मी इंडियन ओपन (रियो) 2021 के आयोजन की घोषणा की। तीन महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 मई से होगी और इसका फाइनल 22 अगस्त को होगा। इसकी कुल पूल इनामी राशि 25 करोड़ रुपये होगी।

ए23 रियो 2021 में दो लाख से ज्यादा ऑनलाइन रम्मी खेलने का शौक रखने वालों के जुड़ने की संभावना है।

इसमें 18 साल से अधिक कोई भी भारतीय भाग ले सकता है। ए23 रियो 2021 टूर्नामेंट नो बाएस एलिमिनेशन प्रारूप का पालन करेगा। सभी प्रतिभागियों को 11 रूपये की एंट्री फीस का भुगतान कर इसमें भाग लेने और एक करोड़ रुपये जीतने तक का अवसर प्राप्त होगा।

हेड डिजिटल वर्क्‍स के संस्थापक और सीईओ दीपक गुलापल्ली ने इस अवसर पर कहा, "हम भारत में पहला क्लासिकल ऑनलाइन रम्मी प्लेटफॉर्म को लाने में अग्रणी रहे हैं जिसे जारी रखते हुए हम भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन टूर्नामेंट ए23 रियो 2021 की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं।"

उन्होंने कहा, "यह टूर्नामेंट भारतीयों के लिए उनके कौशल का प्रदर्शन कर अपने पसंदीदा ऑनलाइन गेम के जरिए बड़े इनाम जीतने का मौका है। जैसा कि हम अपने ऑनलाइन गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने का प्रयास करते हैं। इस टूर्नामेंट से हमें पेशेवर और उत्साही गेमर्स के बीच हमारे उपभोक्ता आधार को मजबूत करने के लिए आवश्यक बढ़ावा देने का मौका मिलेगा।"

दीपक ने कहा, "देश में महामारी के कारण उपजे कठिन हालात से हम परिचित हैं और हमें उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट ऐसे समय में कुछ सकारात्मक ऊर्जा देगा और इंडियन गेमर्स को चियर करने का मौका मिलेगा। ये सभी अपने लोगों के साथ घर पर सुरक्षित रहकर इसका आनंद लेंगे।"

ए23 ने इस टूर्नामेंट को ऑडियो-विजुअल कैंपेन के जरिए लांच किया। इसमें टूर्नामेंट के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया से लेकर फाइनल तक के एलिमेंट दिखाए गए। इस कैंपेन को सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया गया।

ए23 भारत में सफलतापूर्वक टूर्नामेंट के लिए जाना जाता है जिससे वर्षों से डिजिटल गेमर्स को फायदा हुआ है। ए23 ने इससे पहले भी ऑनलाइन रम्मी टूर्नामेंट में विनिंग प्रारूप आयोजित किए हैं, जैसे सिट एंड गो, एस प्वाइंट और बिगिनियर टर्निस तथा विशेष टूर्नामेंट नॉकआउट बैश, रॉयल एस टर्नी और एस राइड शामिल हैं।

इसके लिए पंजीकरण लिंक डब्ल्यूडब्ल्यूजब्ल्यू डॉट ए23 डॉट कॉम है जबकि कैंपेन वीडियो यू-ट्यूबर पर देखा जा सकता है।

Registration Link: www.a23.com
Campaign Video: https://www.youtube.com/watch?v=SJny9McVGZQ

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे