जयपुर में एनी डेस्क एप कराया डाउनलोड, ऑनलाइन ठगे 1.05 लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 17 मई 2021, 12:01 PM (IST)

जयपुर। एक बुजुर्ग व्यक्ति को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर एनीडेक्स ऐप डाउनलोड करवा कर शातिर ठगों ने ₹100000 की ऑनलाइन चपत लगा दी। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी की वारदात गोकुलपुरा वाटिका जवाहर सर्किल निवासी 61 वर्षीय दिनेश चंद्र जैन के साथ हुई। शनिवार दोपहर करीब 1:15 बजे उनके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोन करता नहीं केवाईसी सूचना अपडेट करने के बाद एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया।

जिसके बाद मोबाइल हैक कर महज 5 मिनट में बैंक खाते से तीन बार में 1 लाख 5 हज़ार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीड़ित को ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर ठग की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे