कोरोना की वैक्सीन के लिए हरियाणा सरकार जारी करेगी ग्लोबल टेंडर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 13 मई 2021, 1:50 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि कोरोना के खिलाफ जो सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है, वह है सभी को वैक्सीन देना। सभी को वैक्सीन मिल जाएं, इसके लिए हम ग्लोबल टेंडर जारी करने जा रहे हैं। दुनिया में हमें अगर कई से भी वैक्सीन मिल जाती है तो हम हरियाणा के सभी लोगों को वैक्सीन लगा देगें ।उन्होंने कहा कि आज की तारीख में हरियाणा में जितने भी कोविड मरीज है उनमें से 62% शहर के हैं और 38% गांव के हैं। हमने गांव के हॉटस्पॉट को चुन लिया है। हमारी टीमें गांव में घर-घर जाकर टेस्ट करेगी ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे