मुंबई सिटी के राणावडे ने गार्डियोला के बधाई संदेश को याद किया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 12 मई 2021, 3:33 PM (IST)

मुंबई| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा चैंपियन मुंबई सिटी एफसी के डिफेंडर एमी राणावडे उस बधाई संदेश को कभी नहीं भूलेंगे, जो उन्हें इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी के कोच पेप गार्डियोला से मिला था । उस वक्त भारतीय डिफेंडर अस्पताल में भर्ती थे और अपने सिर के चोट से उबर रहे थे। गौरतलब है कि 13 मार्च को आईएसएल फाइनल में मुंबई सिटी और एटीके मोहन बागान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान राणावडे कनकशन का शिकार बन गए थे और उन्हें स्टेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था।

अगले दिन खबर आई कि उनके क्लब ने 2-1 के अंतर से खिताब जीत लिया है और राणावडे को गार्डियोला से बधाई संदेश मिला।

संदेश में कहा गया था, " एमी, मैं पेप गार्डियोला हूं। सबसे पहले तो लीग में खिताब जीतने के लिए बधाई। आप इस जीत के हकदार थे। मैंने सुना है कि आप कंसर्ट कर रहे हैं और आप अस्पताल में हैं। उम्मीद है कि आप जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। आप घर वापस आएंगे और अपने परिवार, दोस्तों और टीम के साथियों के साथ इस जीत का जश्न मनाएंगे। सुरक्षित रहें। मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।"

सिटी फुटबॉल ग्रुप मैनचेस्टर सिटी और मुंबई सिटी का मूल समूह है।

हिंदुस्तान टाइम्स ने राणावडे के हवाले से कहा, " मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी इस तरह का सपना देखा था। एक भारतीय फुटबॉलर होने के नाते, मुझे नहीं लगता कि कोई भी व्यक्तिगत रूप से पेप से ऐसा संदेश प्राप्त करने के बारे में सोच सकता है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे