स्पेन में लॉकडाउन खत्म होने पर जश्न, विशेषज्ञों ने कहा, 'महामारी समाप्त नहीं हुई'

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 10 मई 2021, 12:01 PM (IST)

मेड्रिड| स्पेन में छह महीने का लॉकडाउन समाप्त हो चुका है और यहां के नागरिक मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसी व्यवहार पर एक प्रमुख विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि महामारी को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है क्योंकि यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। डीपीए न्यूज एजेंसी के अनुसार, स्पेन के महामारी विज्ञान सोसाइटी के अध्यक्ष एलेना वेनेसा मार्टिनेज ने राष्ट्रीय दैनिक एल पाइस के हवाले से कहा कि अभी भी कई संक्रमित लोग हैं, जो वायरस फैला सकते हैं।

उसने कहा कि अधिक संपर्क वाले लोग अधिक संक्रमण का कारण बन सकते हैं।

देश भर में रात के कर्फ्यू सहित, रविवार आधी रात से अधिकांश प्रतिबंध समाप्त हो गए, जिन्हें अधिकांश स्थानों पर हटा दिया गया। हालांकि कई जगहों पर ये प्रतिबंध अभी भी लागू है।

स्पेन की वामपंथी सरकार ने भी सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

उप प्रधान मंत्री कारमेन केल्वो ने शनिवार को कहा, "महामारी अभी समाप्त नहीं हुआ है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे