नोएल गलाघेर : लॉकडाउन ने ज्यादा संगीत बनाने में की मदद

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 09 मई 2021, 12:07 PM (IST)

लॉस एंजेलिस । संगीतकार नोएल गलाघेर का कहना है कि लॉकडाउन ने उन्हें कई नए गीतों पर मंथन करने में मदद की है।

कॉन्टेक्टम्यूजिक डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक बीबीसी रेडियो 6 म्यूजिक को दिए एक साक्षात्कार में गलाघेर ने कहा, "मुझे लॉकडाउन के हर एक दिन से नफरत है और समाज और लोगों और बच्चों के लिए और यह सब बहुत खतरनाक है।"

हालांकि, उन्होंने कहा कि जब मैं अपने दौरे से वापस आया तो मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहता था।

पूर्व ओएसिस बैंडमेट ने कहा कि महामारी ने उनके लंबित गीतों को पूरा करने में मदद की।

उन्होंने कहा कि उनके पास आम तौर पर जो कुछ भी होता है, उससे अधिक गाने हैं।

उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा फायदा मेरा खुद का संगीत था। मुझे अब और गाने मिल गए हैं, जो अब मेरे पास हैं।"(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे