जम्मू-कश्मीर के डोडा में जवानों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 मई 2021, 8:57 PM (IST)

जम्मू । पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान के दौरान जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। शनिवार को सेना ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना, सीआरपीएफ, एसएसबी और जेकेपी की संयुक्त टीम ने डोडा जिले के चकरंडी गांव के इलाके में एक तलाशी अभियान शुरू किया था।

संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 40 किलोग्राम उच्च विस्फोटक, चार इलेक्ट्रिकल डेटोनेटर, बिजली के तार, बिजली के स्रोत, छह भारी शुल्क सेल, इन्सुलेशन टेप, प्रेशर कुकर आईईडी 5 लीटर, लोहे के पाइप आईईडी 5 इंच और 1.5 किलोग्राम के लोहे के हथियार बरामद किये।

सेना ने कहा, इन दुर्गम इलाकों में आतंकवादियों ने सुरक्षा की स्थिति को अस्थिर करने के लिए इस्तेमाल किया है, जो सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है।

डोडा में भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों और उनके कुछ समर्थकों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए हाल के महीनों में आईईडी, विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद सफलतापूर्वक बरामद किया है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे