राहुल गांधी ने कोविड टीके पर जीएसटी लगाए जाने पर सवाल उठाए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 08 मई 2021, 6:52 PM (IST)

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को टीके पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी)लगाने को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कि जान का नुकसान भले हो हो जाए, लेकिन कर संग्रह नहीं खोना चाहिए। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "जनता के प्राण जाए पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए!"

उन्होंने जीएसटी के हैश टैग का भी इस्तेमाल किया।

कांग्रेस शासित कई राज्यों ने कोविड के टीकों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने पर सवाल उठाए हैं।

कोविड के टीकों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगने से राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को प्रति खुराक 15-20 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

राजस्थान और छत्तीसगढ़ सरकारों ने भारत में निर्मित कोविड टीकों पर जीएसटी संग्रह के कदम का विरोध किया है।
यहां तक कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कोविड के टीकों पर जीएसटी की माफी के लिए लिखा है।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि उनकी सरकार के पास स्पष्ट और सुसंगत कोविड और टीकाकरण प्रबंधन की कमी है।
उन्होंने ईंधन की कीमतों में वृद्धि पर भी सरकार पर निशाना साधा था।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे