दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 15.24 करोड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 03 मई 2021, 08:55 AM (IST)

वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 15.24 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 31.9 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने सोमवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 150,972,476 और 3,198,397 है। सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 32,420,918 मामलों और 577,041 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। वहीं, 19,557,457 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (14,754,910), फ्रांस (5,713,393), तुर्की (4,875,388), रूस (4,768,476), ब्रिटेन (4,435,831), इटली (4,044,762), स्पेन (3,524,077), जर्मनी (3,425,865), अर्जेटीना (3,005,259), कोलंबिया, (2,893,655), पोलैंड (2,803,233), ईरान (2,534,855), मेक्सिको (2,348,873) और यूक्रेन (2,137,959) हैं।

कोरोना से हुई मौतों के मामले में 407,639 संख्या के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है।

इस बीच 50,000 से अधिक मामलों वाले अन्य देश मेक्सिको (217,233), भारत (215,542), ब्रिटेन (127,796), इटली (121,177), रूस (109,011), फ्रांस (104,980), जर्मनी (83,215), स्पेन (78,216), कोलंबिया (74,428), ईरान (72,484), पोलैंड (68,068), अर्जेटीना (64,252), पेरू (61,789) और दक्षिण अफ्रीका (54,417) हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे