PM मोदी कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ आज करेंगे वर्चुअल मीटिंग

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 अप्रैल 2021, 9:42 PM (IST)

नई दिल्ली । कोविड -19 की दूसरी लहर से देश में मचे हाहाकार के मध्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकों में वर्तमान हालातों की समीक्षा करेंगें।

मोदी का सवेरे उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी वर्चुअल मीटिंग का कार्यक्रम प्रस्तावित है जहां कोविड की स्थिति अधिक चिंताजनक है।उन्होंने शुक्रवार को होने वाला पश्चिम बंगाल का अपना चुनावी दौरा भी रद्द कर दिया है।
मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया कि “मैं शुक्रवार को कोविड-19 के मौजूदा हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठकों की अध्यक्षता करूंगा। इस कारण, मैं पश्चिम बंगाल नहीं जाऊंगा।”
कोविड संक्रमण से देश में पैदा हो रहे भयानक हालातों पर प्रधानमंत्री मोदी लगातार अपनी नज़रें लगाए हुए है और स्थिति को नियंत्रण में लाने के हर सम्भव उपाय भो कर रहें है। गुरुवार को उन्होंने ओक्सिजन की उपलब्धतता बनाए रखने सम्बंधी समीक्षा बैठक की वहीं इससे पूर्व उन्होंने देश के फ़ार्मा उधमियों और डाक्टरों से सीधे बातचीत कर विभिन्न उपायों और प्रबंधनों को सुनिश्चित करने पर चर्चा की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे