धवन जो भी करते हैं, टीम के लिए और अच्छा करते हैं : पंत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 अप्रैल 2021, 10:45 AM (IST)

मुंबई| आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में रविवार को पंजाब किंग्स को छह विकेट से हराने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जमकर तारीफ की, जिन्होंने 92 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 92 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया।

पंत ने मैच के बाद कहा, "हम हारकर आ रहे थे और लक्ष्य का पीछा करते हुए जीतना अच्छा है। कप्तानी की बात करूं तो विकेट हमारी मदद नहीं कर रहा था। उन्होंने अच्छी शुरुआत की थी, उन्होंने हमें दबाव में तो ला ही दिया था।"

पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 195 रन का स्कोर बनाया, जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 10 गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

पंत ने मैच में 92 रन बनाने वाले धवन की तारीफ करते हुए कहा, "शिखर धवन भाई हमेशा से ही अपना गेम खेलते हैं, वह जो भी करते हैं टीम के लिए करते हैं और अच्छा करते हैं। हम एक-दूसरे के साथ का लुत्फ उठाते हैं, यही हमारी टीम की खासियत है।"

दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और टीम के अब चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे