जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में हल्की बर्फबारी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 18 अप्रैल 2021, 12:55 PM (IST)

श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में रविवार को मौसम अनिश्चितता की स्थिति बनी रही। दोनों केंद्रशासित प्रदेशों की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा, "पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू और कश्मीर और लद्दाख की पहाड़ियों में हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।"

विभाग ने कहा, "हम कल से (सोमवार से) मौसम में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।"

श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान 7.8, पहलगाम में 4.7 और गुलमर्ग में 0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान में 0.6, कारगिल में 2.2 और द्रास में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियज दर्ज किया गया।

जम्मू शहर का न्यूनतम तापमान 16.0, कटरा का 13.7, बटोटे का 6.7, बनिहाल का 8.2 और भद्रवाह का 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे