जयपुर में अवैध मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, स्मैक व नकदी जब्त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021, 6:03 PM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी)और सोडाला थाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित ब्रिकी के हजारों रुपये की नकदी जब्त कर एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनंद ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ‘‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’’अभियान के तहज सीएसटी और सोडाला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रुप से स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे सोहेल उर्फ सोयब (22) निवासी कल्याणजी का रास्ता कोतवाली हाल दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे थाना सदर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है।

जिससे 8 ग्राम स्मैक एवं मादक पदार्थ ब्रिकी के साढे 24 हजार रुपये बरामद किया है। आरोपित से प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि वह मादक पदार्थ स्मैक की छोटी-छोटी पुडिया बनाकर युवा वर्ग एवं मादक पदार्थ स्मैक नशा करने वालों को बेचता है। फिलहाल आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फिरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे