तैराकी : नटराज ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन मार्क के करीब पहुंचे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021, 4:57 PM (IST)

नई दिल्ली| भारत के तैराक श्रहरि नटराज ने ताशकंद में चल रहे उज्बेकिस्तान ओपन समर स्विमिंग चैंपियनशिप के पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक के शुरूआती राउंड में 54.10 सेकेंड का समय लिया और वह ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन समय 53.85 सेकेंड के करीब पहुंचे। 19 वर्षीय नटराज का निजी सर्वश्रेष्ठ 54.69 सेकेंड का है जो बी क्वालीफिकेश मार्क है। उन्होंने यह समय बुदापेस्ट में 2019 में हुए वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में हासिल किया था।

नटराज अगर पुरुष 100 मीटर बैकस्ट्रोक वर्ग के फाइनल में ओलंपिक ए क्वालीफिकेशन मार्क हासिल कर लेते हैं तो वह भारत के पहले तैराक होंगे जो यह उपलब्धि हासिल करेगा।

साजन प्रकाश सहित कुछ छह भारतीय तैराकों ने 2019 में बी क्वालीफिकेशन हासिल किया था लेकिन इससे ओलंपिक में क्वालीफाई करने की गारंटी नहीं है।

2020 का सीजन कोरोना महामारी के कारण बाधित रहा था। इस साल सभी छह तैराक अपने-अपने वर्ग में ए क्वालीफिकेशन मार्क हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे