2 दिनों में 2.2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है मेजर का टीजर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021, 1:29 PM (IST)

हैदराबाद। आगामी बायोग्राफिकल ड्रामा मेजर का टीजर 12 अप्रैल को हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने के दो दिनों के अंदर ही इसे 2.2 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

एक प्रोड्यूसर के रूप में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू की शुरूआत हुई है और उनकी यह फिल्म अदिवी शेष को 26/11 के शहीद संदीप उन्नीकृष्णन के रूप में प्रदर्शित करती है। फिल्म में शोभिता धूलिपाला भी हैं और यह 2 जुलाई को रिलीज होने वाली है।

हिंदी, तेलुगु और मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार द्वारा तीन भाषाओं में ट्रेलर जारी किया गया था। इसका हिंदी टीजर सलमान खान द्वारा लॉन्च किया गया था, जबकि मलयालम टीजर पृथ्वीराज और तेलुगु ट्रेलर महेश बाबू द्वारा लॉन्च किया गया था।

मेजर को हिंदी और तेलुगु में शूट किया गया है और इसे मलयालम में डब किया जाएगा।

फिल्म से जुड़े प्रोडक्शन हाउस ए प्लस एस प्रोडक्शंस के शरथ चंद्र ने आईएएनएस से कहा कि यह संख्या बहुत उत्साहजनक है, लेकिन इससे भी अधिक वह चीज उन्हें खुशी देती है जिस प्रकार से फिल्म के बारे में बातें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब हम वीडियो पर प्रतिक्रिया को देखते हैं तो बहुत अच्छा लगता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे