सेंचुरियन टी20 : बाबर और रिजवान ने पाकिस्तान को दिलाई सीरीज में 2-1 की बढ़त

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 15 अप्रैल 2021, 12:37 PM (IST)

सेंचुरियन| कप्तान बाबर आजम (122) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडन मारक्रम के 31 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 तथा जनेमान मलान के 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी के मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 122 तथा रिजवान के पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 73 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 197 रनों की मजबूत साझेदारी के दम पर 18 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले, न्यूजीलैंड की पारी में मारक्रम और मलान के अलावा रैसी वान डेर डुसेन ने नाबाद 34, जॉर्ज लिंडे ने 22, कप्तान हेनरिच क्लासेन ने 15 और आंदिले फेहलुकवायो ने 11 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, हसन अली और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला।

पाकिस्तान की पारी में फखर जमान आठ रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की तरफ से लिजाड विलियम्स ने एक विकेट लिया।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे