हॉकी : अर्जेटीना ने भारत को 1-0 से हराया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 14 अप्रैल 2021, 3:18 PM (IST)

ब्यूनस आयर्स| एफआईएच प्रो लीग मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अर्जेटीना के खिलाफ तीसरे अभ्यास मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। अर्जेटीना की ओर से लुकस तोसकानी ने मैच का एकमात्र गोल आठवें मिनट में किया। अर्जेटीना ने इस बढ़त को पूरे मैच में बनाए रखा और भारत को हराया।

भारत ने हाल ही में हॉकी प्रो लीग के दोनों मुकाबलों में ओलंपिक चैंपियन टीम को हराया था। भारत ने अर्जेटीना के खिलाफ पहला मुकाबला शूटआउट में 3-2 से और दूसरा मुकाबला 3-0 से जीता था।

इससे पहले, तीसरे मैच में अर्जेटीना की ओर से तोसकानी ने पहले हॉफ में ही गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। भारत की ओर से शिलानंद लाकड़ा और मनदीप सिंह ने गोल करने के कुछ मौके बनाए, लेकिन अर्जेटीना के गोलकीपर जुआन मैनुएल विवाल्दी ने गोल होने से रोक दिया।

तीसरे क्वार्टर में भारत की ओर से सुरेंद्र कुमार ने पेनल्टी कार्नर हासिल किया, लेकिन इसे गोल में बदलने में नाकाम रहे। चौथे क्वार्टर में भी यही स्थिति रही और दिलप्रीत सिंह, लाकड़ा और मंदीप ने गोल करने के मौके भुनाए, लेकिन सफल नहीं हो सके।

भारत और अर्जेटीना के बीच चौथा अभ्यास मैच बुधवार को होगा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे