महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ठाकरे आज रात करेंगे राज्य को संबोधित, कोरोना की नई गाइडलाइंस की जाएगी जारी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 13 अप्रैल 2021, 5:47 PM (IST)

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार मंचा हुआ है। महाराष्ट्र में आज के दिन कोरोना के 51,751 नए मामले सामने आये है। इसके अलावा राज्य में 24 घंटे में कोरोना के कारण 258 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत पहुंच गई है। मुंबई में कोरोना के 6905 नए मामले सामने आए जबकि 43 लोगों की मौत हुई है। वहीं, नागपुर में 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 69 लोगों की मौत हुई है।


सीएम उद्धव ठाकरे आज रात करेंगे राज्य को संबोधित

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य को संबोधित करेंगे। बता दे कि इस दौरान नई सख्त एसओपी और गाइडलाइंस जारी की जाएंगी जो कल से सूबे में लागू होंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे