फिल्म 'कंपनी' में किरदार के लिए झुग्गी में रहने वाले दिनों को किया याद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अप्रैल 2021, 6:19 PM (IST)

मुंबई। विवेक ओबेरॉय ने बॉलीवुड में 19 साल का सफर तय कर लिया है। अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म कंपनी में गैंगस्टर चंदू का किरदार निभाने के लिए तीन सप्ताह एक झुग्गी में रहे थे। राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी 12 अप्रैल 2002 को रिलीज हुई थी। विवेक ने कहा, "'कंपनी' मेरे लिए एक ड्रीम डेब्यू थी! उस समय यह मौका मुझे राम गोपाल वर्मा ने दिया और मैंने इस किरदार को निभाया। इस किरदार के लिए मैंने एक खोली किराए पर ली और चंदू नागरे के किरदार की तैयारी के लिए तीन सप्ताह तक उसी में रहा। 19 साल हो गये और आज तक मैंने एक चीज नहीं बदली!"

विवेक जल्द ही हॉरर थ्रिलर 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' में नजर आएंगे, जो टीवी स्टार श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी के साथ नजर आएंगे। विशाल रंजन मिश्रा द्वारा निर्देशित फिल्म कथित तौर पर गुरुग्राम की रोजी नामक एक महिला के अचानक लापता होने की वास्तविक घटना पर आधारित है, जो एक बीपीओ कंपनी में काम करती थी। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे