दिल्ली मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक, बेड बढ़ाने के लिए उठा रहे कदम के साथ लोगों से की 3 अपील

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 12 अप्रैल 2021, 1:46 PM (IST)

नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की, इस दौरान उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, "हम निजी और सरकारी सेक्टर वाले अस्पतालों में बेडों की संख्या अधिक बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम लोगों से सहयोग करने की भी अपील करते हैं।" दूसरी ओर, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 3 अपीलें भी की हैं, जो कुछ इस प्रकार से हैं : कृपया कोविड नियमों का पालन करें, वहीं जब तक आवश्यक न हो अस्पताल न जाएं साथ ही यदि आप पात्र हैं, तो वैक्सीन जरूर लगवाएं।

इस बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव शामिल हुए थे।

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली में शनिवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 10,774 नए केस सामने आए हैं। वहीं 48 कोरोना पेशंट्स की मौत हुई है।

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे