महाराष्ट्र : निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई में स्पेशल ​NIA कोर्ट लाया गया, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 अप्रैल 2021, 3:41 PM (IST)

मुंबई। मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को मुंबई में स्पेशल ​NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) कोर्ट लाया गया है। बता दे कि सचिन वाजे को सात अप्रैल तक NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) की कस्टडी में है।

एनआईए ने सचिन वाजे के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज (प्रीवेन्शन) एक्ट यानी UAPA की कई धाराएं भी लगाई हैं। एनआईए ने कहा कि हमलोग ऐसे ही UAPA के तहत मामले की जांच नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसके तार भी जुड़े हैं। वाजे का एक ज्वाइंट अकाउंट है। उसमें जो कुछ मिला है, हमें उसका प्रयोजन और कनेक्शन पता करना है। कार के अंदर एक कागज भी मिला था। हमें उसका कनेक्शन भी मालूम करना है। कौन-कौन साजिशकर्ता है, किसे पेमेंट दिया गया और किसे नहीं, ये सारे मामले UAPA से जुड़े हैं। षडयंत्र हमेशा चुपचाप रचा जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे