कोरोना मामलों की संख्या कम होते ही हम लापरवाह हो गए : रश्मि अगडेकर

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 07 अप्रैल 2021, 08:59 AM (IST)

मुंबई। लोकप्रिय वेब सीरीज 'देव डीडी' में चांदनी की भूमिका के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री रश्मि अगडेकर को लगता है कि जब देश में कोविड-19 मामलों की संख्या कम हो गई, तो लोग लापरवाह हो गए। भारत में एक बार फिर से कोरोनावायरस के मामलों में लगातार तेज वृद्धि जारी है। इस बीच अभिनेत्री ने यह टिप्पणी की है।

अभिनेत्री ने वेब सीरीज से पहले 'अंधाधुन' फिल्म में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने इसमें दानी का किरदार निभाया था।

हालांकि रश्मि को उम्मीद है कि लोग अब वही गलती नहीं दोहराएंगे।

रश्मि ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सच कहूं तो हम कोविड मामलों में कमी आने के बाद लापरवाह हो गए। ऐसा लग रहा था कि जैसे वायरस अब मौजूद ही नहीं है। मुझे उम्मीद है कि हम अब फिर से वही गलती नहीं करेंगे।"

अभिनेत्री को 'रसभरी', 'इममेचर' और 'द इंटर्न्‍स' जैसी सीरीज में उनकी भूमिका के लिए भी जाना जाता है। वह इस तथ्य के प्रति जागरूक हैं कि मामलों में वृद्धि एक बार फिर उद्योग को प्रभावित करेगी।

उन्होंने कहा, "अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि शूटिंग के प्रतिबंध क्या होंगे, लेकिन हम निश्चित रूप से सेट पर भीड़ नहीं कर सकते हैं। यह कुछ हद तक सभी शूटिंग को प्रभावित करने जा रहा है। चलो, आशा करते हैं कि यह पिछले लॉकडाउन जितना बुरा नहीं होगा।"
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे