जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में बुधवार तक बनी रहेगी मौसम में अनिश्चिता

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 06 अप्रैल 2021, 1:14 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मंगलवार को मैदानी इलाकों में बारिश हुई, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हुई। मौसम विभाग ने बुधवार को केंद्र शासित प्रदेश के मौसम में अनिश्चितता रहने का पूर्वानुमान लगाया है। मौसम विभाग की निदेशक सोनम लोटस ने कहा, "जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 7 अप्रैल की दोपहर में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश होने और बर्फबारी के साथ मौसम के अनिश्चित बने रहने का अनुमान है। इस दौरान जोजिला, बेनिहाल-रामबन और लेह-मनाली राजमार्गों के प्रमुख मार्गों पर भारी बर्फबारी होने की संभव है। वहीं दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में 8 अप्रैल को मौसम में सुधार होने की संभावना है।"

इस बीच श्रीनगर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में 5.9 और गुलमर्ग में 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6, कारगिल में माइनस 2.2 और द्रास में माइनस 0.4 डिग्री दर्ज हुआ। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान 20.6, कटरा में 18.2, बटोटे में 10.5, बनिहाल में 9.6 और भद्रवाह में 8.5 डिग्री रहा।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे