मारुति सुजुकी की मार्च में बिक्री 99 फीसदी से ज्यादा बढ़ी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 02 अप्रैल 2021, 11:37 AM (IST)

नई दिल्ली| देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल प्रमुख मारुति सुजुकी ने मार्च 2021 में बिक्री में तेजी दर्ज की है। कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान वर्ष-दर-वर्ष के आधार पर गुरुवार को अपनी कुल बिक्री में 99.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने पिछले महीने 167,014 वाहनों की बिक्री की, जबकि मार्च 2020 में 83,792 यूनिट बेची गई थी।

कंपनी ने फरवरी 2021 में 164,469 वाहनों की बिक्री की।

कंपनी ने एक बयान में कहा, "मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मार्च 2021 में कुल 167,014 यूनिट्स की बिक्री की, जिसमें 149,518 यूनिट्स की घरेलू बिक्री (यात्री वाहन और हल्के वाणिज्यिक वाहन), 5,899 यूनिट्स के साथ अन्य ओईएम की बिक्री हुई और इसमें 11,597 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।"

बयान में कहा गया, "कोविड से संबंधित व्यवधानों के कारण मार्च 2020 में घरेलू बिक्री लगभग 48 प्रतिशत कम हो गई थी। यह देखा जाएगा कि मार्च 2021 में घरेलू बिक्री केवल मार्च 2019 के स्तर तक पहुंच गई है।"

वित्तवर्ष के संदर्भ में देखा जाए तो कंपनी ने वित्तवर्ष 2021 में बिक्री में 6.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इसने 1,457,861 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले वित्तवर्ष के दौरान इसकी बिक्री 1,563,297 यूनिट्स थी।

बयान में यह स्पष्ट किया गया है कि पूर्ण वित्तवर्ष 2020-21 के लिए, कंपनी ने कुल 1,457,861 यूनिट्स की बिक्री की है, जो वित्तवर्ष 2019-20 की तुलना में 6.7 प्रतिशत कम है।

कंपनी का कहना है कि वर्षभर में की गई कुल बिक्री में घरेलू इकाइयों में 1,323,396, अन्य ओईएम में 38,326 और 96,139 यूनिट्स का निर्यात शामिल है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे