जयपुर में दो समुदायों में झगड़ा, पथराव से फैली दहशत

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 31 मार्च 2021, 1:29 PM (IST)

जयपुर। रामगंज इलाके में होली पर्व पर मामूली से बात को लेकर दो समुदाय के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए। झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। पथराव से लोगों में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाइस कर मामले को शांत कराया, जिसके बाद झगड़ा करने वाले दोनों समुदाय के करीब आधा दर्जन लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि होली पर्व पर दर्जियों के रास्ते में दो समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों समुदाय के दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव करने लगे। पथराव से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों समुदाय के लोग अपने-अपने घरों के अंदर भाग गए। पुलिस ने एतियात के तौर पर मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया।

टच होने को लेकर झगड़ा - स्थानीय लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मनीष नाम का लडक़ा पास ही दुकान पर घरेलू सामान लेने गया था। जो समुदाय विशेष के दो लडक़ों से टच हो गया। इसी बात को लेकर मनीष के साथ उन लडक़ों ने मारपीट की। जिसके बाद उसने अपने घर जाकर बताया। जिससे दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने हो गए। स्थानीय लोगों ने समझाइस कर मामले को शांत करा लिया।

और शुरू हो गया पथराव - कुछ देर बाद ही मोहम्मद अंसारी अपने दर्जनभर साथियों के साथ हाथों में लाठी व पत्थर लेकर गली में आ गया। जिसको देखकर दूसरे पक्ष के दर्जनभर से अधिक लोग में इकठा हो गए। दोनों समुदाय के लोगों ने कहासुनी के बाद पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस ने पथराव करने वाले मोहम्मद आमीर अंसारी (25) निवासी मिठी कोठी का रास्ता रामगंज व फैशल (21) निवासी दर्जियों का रास्ता बंजारा बस्ती रामगंज और दूसरे पक्ष के मनीष बैरवा (22), अमित बैरवा (20) व नरेन्द्र बंशीलाल उर्फ टिंकू (33) निवासी निवासी दर्जियों का रास्ता रामगंज को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे