महिला टी20 : मैके की आलराउंड प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने की बराबरी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 30 मार्च 2021, 3:43 PM (IST)

नेपियर (न्यूजीलैंड)| प्लेयर ऑफ द मैच फ्रांसिस मैके के आलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार को मैक्लीन पार्क में खेले गए दूसरे टी20 मैच में आस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मैके ने पहले तो बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लेकर आस्ट्रेलिया को चार विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। आस्ट्रेलिया की ओर से बैथ मूनी ने 54 गेंदों पर छह चौकों की मदद से नाबाद 61 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया से मिले 130 रन के लक्ष्य को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

सलामी बल्लेबाज मैके ने मेजबान टीम के लिए सर्वाधिक 46 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 39 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए।

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अंतिम गेंद पर तीन रन बनाने थे और निकोला कैरी ने फाइन लेग में चौका जड़कर मेजबान टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।

एमीला कीर ने 33 गेंदों पर चार चौकों की बदौलत 36 रन बनाए। मेडी ग्रीन ने नाबाद 16 और हेनाह रोवे ने नाबाद 14 रन बनाए।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे