यूपी के मिर्जापुर में चेहरे पर बैटरी फटने से बच्चे की मौत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 29 मार्च 2021, 1:35 PM (IST)

मिर्जापुर । चेहरे पर मोबाइल की बैटरी फटने से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई। यह हादसा हलिया पुलिस सर्कल के अंतर्गत मटवार गांव में पिछले हफ्ते हुआ। यह दुखद घटना तब घटी जब वह 'जुगाड़' चार्जर से चार्ज करने के बाद इस बात की जांच कर रहा था कि बैटरी में कितना पावर आया।

मोनू के रूप में पहचाने जाने वाले कक्षा 6 के छात्र की उस समय मौत हो गई जब बैटरी फटने से उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं।

मोनू ने अपने मोबाइल की बैटरी को 'जुगाड़' चार्जर से चार्ज किया था। एक घंटे बाद, उसने इसे छूकर बिजली की जांच करने का सोचा और इसी दौरान बैटरी फट गई, जिससे उसका चेहरा घायल हो गया।

धमाके की आवाज सुनकर परिवार के लोग उसके कमरे में पहुंचे और उसे खून से लथपथ पाया। उसे तुरंत मटवार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

बाद में पुलिस को सूचित किए बिना मोनू का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

--आईएएनएस

एसकेपी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे