दिल्ली: नर्सरी दाखिला, अधिकांश प्राईवेट स्कूलों ने जारी की सेकंड लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 25 मार्च 2021, 6:49 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में नर्सरी कक्षा के दाखिले के लिए 25 मार्च को अधिकांश प्राईवेट स्कूलों ने अपनी सेकंड लिस्ट जारी की है। गुरुवार को जारी की गई नई लिस्ट के साथ वेटिंग लिस्ट भी जारी की गई है। इससे पहले 20 मार्च को दिल्ली के अधिकांश प्राईवेट स्कूलों ने प्वाइंट के साथ नर्सरी की पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट के आधार पर दिल्ली में सोमवार से बुधवार तक नर्सरी कक्षा की दाखिला प्रक्रिया चलाई गई। इस प्रक्रिया के दौरान जो सीटें खाली रह गईं, उनके लिए अब इन स्कूलों ने दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की है। इस प्रक्रिया के बाद जिन स्कूलों में खाली सीटें बचेंगी, वही स्कूल 27 मार्च को तीसरी सूची जारी करेंगे।

नर्सरी दाखिले के लिए अभिभावक संबंधित स्कूल की वेबसाइट पर यह लिस्ट चेक कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को अपनी अपनी लिस्ट स्कूलों की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है।

दिल्ली शिक्षा निदेशालय के मुताबिक नर्सरी दाखिले के दौरान अभिवावकों को अगर किसी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो वे 27 मार्च तक दिल्ली शिक्षा निदेशालय में समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं।

दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद आने वाले दिनों में भी स्कूल फिलहाल बंद ही रहेंगे। दिल्ली सरकार के मुताबिक प्राथमिक कक्षाओं की पढ़ाई पहले की तरह ऑनलाइन माध्यमों से की जा सकेगी।

ऑनलाइन दाखिले के बाद छात्र कब स्कूल जाएंगे, केंद्र या दिल्ली सरकार ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। दिल्ली सरकार के मुताबिक अभी कुछ और समय यह कक्षाएं ऑनलाइन मोड पर चलाई जाएंगी।

वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हमने गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा निर्देशों के आधार पर राज्यों को स्कूल खोलने के लिए कहा है। कई राज्यों ने कोरोना रोकथाम संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए स्कूलों को खोला है।

हालांकि अधिकांश स्थानों पर प्राथमिक स्तर पर स्कूल नहीं खुले हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक गृह एवं स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तय की गई गाइडलाइंस का यदि पूरी तरह से पालन होगा तो अलग-अलग समय पर देश में स्कूल खुल जाएंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे