ब्रिटेन बिना वैध कारण के विदेश जाने वाले लोगों पर लगाएगा जुर्माना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 24 मार्च 2021, 11:15 AM (IST)

लंदन| 29 मार्च से ब्रिटेन सरकार के नए कोविड-19 कानूनों के मुताबिक, बिना वैध कारण के विदेश यात्रा करने वाले इंग्लैंड के व्यक्ति पर 5,000 पाउंड का जुर्माना लगाएगी। बीबीसी के रिपोर्ट के मुताबिक, सांसद गुरुवार को कानून पर मतदान करेंगे।

ब्रिटेन सरकार के रोडमैप के अनुसार, "लॉकडाउन से बाहर निकलने के बाद इंग्लैंड के लोग 17 मई को छुट्टी मनाने विदेश में जा सकते हैं।"

वर्तमान में, ब्रिटेन के लोगों के लिए विदेश जाने की अनुमति नहीं है और बाहर से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन होना पड़ेगा।

नए कोविड-19 कानूनों के तहत, कोई भी व्यक्ति जो काम, शिक्षा या चिकित्सा उपचार के अलावा ब्रिटेन से बाहर जाता है, उसे भारी जुर्माना का सामना कर पड़ सकता है।

विदेश जाने वाले किसी भी व्यक्ति को देश छोड़ने का वैध कारण बताते हुए यात्रा का घोषणा फॉर्म भरना पड़ेगा।

बीबीसी से बात करते हुए स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने कहा, "बढ़ते कोरोना के मामलों को रोकने के लिए, साथ ही वायरस के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए विदेश यात्रा पर प्रतिबंध आवश्यक है।"

गुरुवार तक यूके में कोविड-19 के मामले और मृत्युदर की संख्या क्रमश: 43,15,602 और 1,26,411 हो गई।

जबकि कोरोना के मामले में दुनिया में छठा सबसे बड़ा है। वहीं मरने वालों की संख्या पांचवीं सबसे अधिक है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे