साइना और उनके परिवार की सादमी मुझे छू गई : अमोल गुप्ते

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 23 मार्च 2021, 2:41 PM (IST)

मुंबई। आगामी बायोपिक 'साइना' का निर्देशन करने वाले फिल्मकार अमोल गुप्ते का कहना है कि फिल्म बनाने के दौरान बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के परिवार को जानने का अनुभव सुखद रहा। हैदराबाद में रहने वाले साइना के परिवार के बारे में गुप्ते ने कहा, "साइना के परिवार और उनके सफर के बारे में जानने के लिए मैं काफी रोमांचित था। दुनिया की नंबर वन बैडमिंटन चैंपियन और उनके परिवार की उदारता अभिभूत कर देने वाला रहा। उनकी ईमानदारी, सादगी, विनम्रता ने मुझे काफी प्रेरित किया।"

अमोल आगे कहते हैं, "मैं अपने दिल की सुनता हूं। जब मैंने एक युवा लड़की को दुनिया के मंच पर बैडमिंटन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते देखा, भारत के लिए किसी महिला द्वारा इस उपलब्धि को हासिल करते देखा, उस वक्त मैं उनकी कहानी के प्रति काफी आकर्षित हुआ। 'साइना' एक साधारण से मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वालीं एक सिम्पल सी लड़की की कहानी है, जिन्होंने चैंपियन बनने तक के सफर को तय किया है।"

फिल्म में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शीर्षक भूमिका में हैं। इसे 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे