इराक में खुफिया सेवा अधिकारी की गोली मार कर हत्या

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 22 मार्च 2021, 11:45 AM (IST)

बगदाद| इराक के आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय खुफिया सेवा (आईएनआईएस) के एक वरिष्ठ अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना रविवार को बगदाद के पास मंसूर में हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि बंदूकधारियों ने अपने एक रिश्तेदार के घर के पास बंदूक से मोहम्मद लैथ पर गोलियां चलाईं।

यह हमला इराकी सरकार और राजनीतिक दलों के देश में कुछ सशस्त्र समूहों द्वारा हथियार रखने पर रोक लगाने की अपील के बाद हुआ। इस घटना से नागरिकों की सुरक्षा, स्वतंत्रता और विश्वास को खतरा पैदा हो गया है।

किसी भी समूह या व्यक्ति ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

रविवार को ही संदिग्ध इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने दीयाला प्रांत के अब्बारा क्षेत्र में बगदाद से लगभग 65 किमी दूर एक पोल्ट्री फार्म के चार श्रमिकों का अपहरण कर लिया।

बगदाद के उत्तर में स्थित इराकी प्रांतों में पिछले महीने आईएस समूह के उग्रवादियों की सैन्य गतिविधियां फिर से देखी गई हैं।

2017 के अंत में देश भर में आईएस के आतंकवादियों को पूरी तरह से खत्म कर देने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार देखा गया था।

हालांकि, छिटपुट घातक घटनाएं अभी भी युद्ध-ग्रस्त देश में हो रही हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे