महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना के 27 हजार से ज्यादा नए मामले आए, 92 मौतें

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मार्च 2021, 11:56 PM (IST)

मुंबई (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या शनिवार को 27,000 से अधिक के नए स्तर पर पहुंच गई। राज्य में आई कोरोना की 'दूसरी लहर' ने और 92 लोगों की जान ले ली।
राज्य में शनिवार को 27,126 नए मामले आए और 92 मौतें दर्ज की गईं, जो देश में क्रमश: उच्चतम, 24,49,147 और 53,300 तक पहुंच गईं।
इसके साथ ही, ठीक होने की दर 90.42 प्रतिशत से घटकर 89.97 प्रतिशत हो गई, जबकि मृत्युदर एक दिन पहले के 2.20 प्रतिशत की तुलना में 2.18 प्रतिशत रही। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार को 177,560 से बढ़कर शनिवार को 191,006 हो गई।
घरेलू अलगाव के लिए भेजे गए लोगों की संख्या 918,408 तक पहुंच गई, जबकि संस्थागत संगरोध के कारण शनिवार को यह बढ़कर 7,953 हो गई।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी कि सरकार के समक्ष भविष्य में लॉकडाउन एक विकल्प है और एक दिन बाद लोगों के स्वैच्छिक सहयोग के रूप में नए मामले पिछले सभी रिकॉडरें से आगे निकल गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे