पोलैंड में बढ़े कोविड के मामले, लगा आंशिक लॉकडाउन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 20 मार्च 2021, 2:47 PM (IST)

वारसा| पोलैंड में कोविड के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। यह आंकड़ा 20 लाख पहुंचने के बाद वहां की सरकार ने नए सिरे से देशव्यापी आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार से केवल कुछ चुनिंदा दुकान, जिनमें 2,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले शॉपिंग मॉल के सुपरमार्केट्स और दवा दुकानें शामिल हैं, को ही खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।

बैंक, हेयरड्रेसर और ऑप्टिशियन जैसे सेवा प्रदाताओं को भी अनुमति प्रदान की गई है।

हालांकि सिनेमाघरों, थिएटरों और संग्रहालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं और स्कूली बच्चों की कक्षाएं ऑनलाइन होंगी।

पोलैंड के 16 प्रांतों में से चार में प्रतिबंध पहले से ही लगाए गए हैं, जिसमें माजविया भी शामिल है, जहां राजधानी वारसा स्थित है।

पिछले 24 घंटों में, 25,998 नए कोविड-19 मामलों की पुष्टि की गई। मार्च 2020 में महामारी की शुरूआत से लेकर अब तक यह संख्या 2,010,244 तक पहुंच गई है। तब से पोलैंड में 48,807 लोग कोरोनोवायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 60 प्रतिशत से अधिक नए संक्रमणों में ब्रिटेन में पहली बार पाया गया कोरोनावायरस वैरिएंट शामिल है, जो मूल वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक और अधिक घातक है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रेस सचिव ने पत्रकारों को बताया कि बच्चे भी इस महामारी से तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना लक्षण वाले 400 बच्चे फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे