ईडी ने तृणमूल के युवा नेता और उनके भाई की संपत्ति कुर्क की

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 19 मार्च 2021, 08:23 AM (IST)

नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता विनय मिश्रा और उनके भाई विकास मिश्रा को सीमा पार मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को उनकी अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने कोलकाता में मिश्रा बंधुओं की आवासीय संपत्ति को कुर्क किया है।

ईडी ने अवैध कोयला तस्करी मामले की जांच के सिलसिले में 16 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी से फरार चल रहे विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक अदालत ने विकास मिश्रा को छह दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया।

ईडी ने मवेशी तस्करी मामले में धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता विनय मिश्रा और उनके भाई विकास मिश्रा की अचल संपत्तियां जब्त की हैं।

मवेशी तस्करी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का ईडी मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जो पिछले साल 21 सितंबर को चार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया था, जिसमें कुछ सीमा सुरक्षा बल और सीमा शुल्क अधिकारी शामिल थे, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पशु तस्करों द्वारा कथित रूप से रिश्वत दी गई थी।

मामले के संबंध में सीबीआई ने देशभर के 34 स्थानों पर तलाशी ली थी और पिछले साल बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार और मवेशी (पशु) तस्कर मोहम्मद इनामुल हक को गिरफ्तार किया था। हक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।

सीबीआई ने इस मामले में इस साल फरवरी में सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे