हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत बोले, 'चौपाल' के लिए अनुदान बढ़ाएगी सरकार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 18 मार्च 2021, 12:11 PM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधानसभा को सूचित किया कि ग्रामीण 'चौपाल' के आधुनिकीकरण के लिए अनुदान बढ़ाया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल ने मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान हरियाणा में 'चौपालों' के लिए अनुदान देना शुरू किया था।

उन्होंने कहा कि कुछ पंचायतों द्वारा अपने स्वयं के फंड से आधुनिक सामुदायिक केंद्र बनाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा, "सरकार पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, ताकि ग्राम पंचायतें विकास कार्यो को शुरू करने में सक्षम हो सकें।"

चौटाला ने कहा कि अनुदान बढ़ाकर प्रदेश सरकार सामुदायिक केंद्रों के निर्माण को प्रोत्साहित करेगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने दिसंबर 2019 में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों के लिए वार्षिक आय सीमा को 1.20 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा, "सरकार गरीबों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और उनके उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे