राजस्थान में अब तक 31.51 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 मार्च 2021, 1:01 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना काल में बेहतरीन प्रबंधन के बाद राजस्थान अब वैक्सीनेशन में भी लगातार सिरमौर है। राजस्थान के 31 लाख 51 हजार से ज्यादा लोगांे ने कोरोना की वैक्सीन लगवाकर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और कार्मिकों को बधाई दी है।


चिकित्सा मंत्री ने बताया कि हैल्थ वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने भी भरपूर सहयोग किया और वैक्सीनेशन करवाया। उन्होंने बताया कि 16 मार्च सुबह 7 बजे तक प्रदेश में 26 लाख 63 हजार 348 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज और 4 लाख 88 हजार 324 ने दूसरा डोज लगवा लिया है। इस तरह प्रदेश में वैक्सीन से 31 लाख 51 हजार 672 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां 28 लाख 58 हजार लोगों ने और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, जहां 26 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके लगवाए हैं। देश भर में अब तक 3 करोड़ 29 लाख 47 हजार 432 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है।

डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में व्यापक स्तर पर पूरे प्रोटोकॉल के अनुसार टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। जहां केंद्र सरकार ने 10 फीसद वैक्सीनेशन को वेस्टेज डोज माना है, वहीं चिकित्सकों की सजगता से प्रदेश में केवल 7 प्रतिशत डोज ही वेस्ट की श्रेणी में आए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे