नेताओं का बहिष्कार किए जाने के खिलाफ हरियाणा विधानसभा में प्रस्ताव पारित

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 16 मार्च 2021, 09:49 AM (IST)

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को विधानसभा के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया, जिसमें कहा गया है कि अगर समाज या संगठन का कोई भी वर्ग किसी भी राजनीतिक नेता के बहिष्कार की घोषणा करता है, तो सदन ऐसे निर्णय की निंदा करेगा। खट्टर ने यह भी प्रस्ताव दिया कि अगर आवश्यक हो, तो प्रस्ताव पर मतदान किया जाना चाहिए। बाद में ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्दलीय सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की सुरक्षा के लिए सत्तारूढ़ और विपक्षी दोनों दलों को एक सामूहिक जिम्मेदारी साझा करनी चाहिए।

विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने स्पष्ट किया कि कोई भी कांग्रेस विधायक राजनीतिक नेताओं का बहिष्कार करने के लिए समाज के किसी भी संगठन या वर्ग को नहीं उकसा रहा था। हालांकि मतदान के दौरान कांग्रेस सदस्यों ने वाकआउट किया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे