जयपुर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बदमाशों से खुली 6 दर्जन वारदात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मार्च 2021, 6:19 PM (IST)

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की क्राईम ब्रांच की टीम ने बुधवार को वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सांगानेर सदर, खोह नागोरियान, कानोता व चाकसू इलाके में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 15 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में 6 दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदातों के खुलासे के साथ ही 2 दर्जन बाइक व एक दर्जन वाहनों के पार्टस बरामद किए है।

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सरगना राहुल उर्फ रामू मीणा (25) निवासी मण्डावरी दौसा, सरगना सनै कुमार मीणा (46) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, बदमाश अब्दुल हकीम (45) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, चिरंजीलाल रैगर (44) निवासी बाटोदा सवाईमाधोपुर, सुरेश रैगर (35) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, रामकेश माली (27) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, रामजीलाल माली (55) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, मानोज माली (25) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, प्रेमराज माली (25) निवासी सदर सवाईमाधोपुर, शाक्ति सिंह मीण उर्फ पप्पू (41) निवासी नादौती करौली, दिनेश गुर्जर (36) निवासी गंगापुर सवाईमाधोपुर, मेघ सिंह गुर्जर (26) निवासी गंगापुर सवाईमाधोपुर, सुरेश मीणा (22) निवासी महुवा दौसा, योगेन्द्र सिंह मीणा उर्फ योगेश (23) निवासी महुवा दौसा और सुरेश कुमार (42) निवासी सदर सवाईमाधोपुर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपितों ने जयपुर शहर में छह दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से दो दर्जन से अधिक बाइक व एक दर्जन से अधिक बाइक के पार्टस मिले है।

हीरो कंपनी की बाइक निशाने पर - पूछताछ में सामने आया है कि गिरोह के बदमाश ग्रामीण क्षेत्रों में हीरों कम्पनी की बाइक का प्रचलन ज्यादा होने के कारण अधिकतर हीरों कंपनी की बाइक ही चुराता था। चोरी की बाइक के इंजर व चैचिस नंबर को गिलेण्डर से साफ कर डाई के माध्यम से जानकार व्यक्तियों के वाहनों के ऑरिजनल नंबर लगा देते और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेचान करते थे। खरीदार नही मिलने पर बाइक के पार्टस निकालकर टुकड़ों में बेचान करते थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे