जयपुर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से बनाई फर्जी फेसबुक आईडी, परिचितों से मांगे रुपए

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मार्च 2021, 3:37 PM (IST)

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाकर परिचितों से रुपए मांगने वाले शातिर को स्पेशल ऑपरेशन गु्रप (एसओजी) ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

एसओजी के एडीजी अशोक राठौड़ ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी के नाम से फर्जी फेसबुक अकांउट बनाया गया। जिसके जरिए उनके परिचितों से रुपयों की मांगने व फर्जी दस्तावेज बनाकर काम लिए जाने की शिकायत दी गई। 30 अप्रैल 2020 को साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन एसओजी पर प्रकरण दर्ज किया गया।

एसओजी की ओर से जांच कर मामले में आरोपित राकेश कुमार (25) निवासी लखीसराय बिहार को गिरफ्तार किया गया। जिसके जरिए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर मोबाइल के दो सिमकार्ड जारी करवाकर काम में ली गई है। आरोपित से इस तरह फर्जी फेसबुक खाता बनाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे