गठबंधन के लिए कमल हासन के साथ बातचीत करेगी डीएमडीके

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 मार्च 2021, 1:06 PM (IST)

चेन्नई। अभिनेता से नेता बने विजयकांत की पार्टी देसिया मुरपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके) के नेता संभावित गठबंधन पर चर्चा करने के लिए बुधवार को दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल निधि माईम के प्रमुख कमल हासन से मुलाकात करेंगे।

गौरतलब है कि डीएमडीके, अन्नाद्रमुक से अलग हो चुकी है।

डीएमडीके सीट बंटवारे के लिए अन्नाद्रमुक के साथ चर्चा में थी और पार्टी ने पट्टली मक्कल काची (पीएमके) के साथ 23 सीटों पर जोर दिया, लेकिन अन्नाद्रमुक नेतृत्व इस बात पर अड़ा रहा कि वह केवल 15 सीटें ही ले सकती है। यह विजयकांत को स्वीकार्य नहीं था और इसलिए पार्टी ने अन्नाद्रमुक से गठबंधन छोड़ दिया।

पार्टी के उप महासचिव और विजयकांत के रिश्तेदार एल.के. सुधिश ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "डीएमडीके की अपनी पहचान है और उत्तर और दक्षिण तमिलनाडु में जमीनी स्तर पर हमारी मजबूत मौजूदगी है। हम कमल हासन के एमएनएम के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं और उम्मीद है कि कुछ नया परिणाम निकलेगा।"

डीएमडीके की उपस्थिति कमल हासन के एमएनएम के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगी क्योंकि विजयकांत लोकप्रिय हैं और पार्टी 2011 में मुख्य विपक्षी पार्टी थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे