भारत में ओप्पो एफ19 सीरीज 21,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 मार्च 2021, 1:56 PM (IST)

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निमार्ता कंपनी ओप्पो ने सोमवार को अपने नवीनतम एफ 19 प्रो सीरीज स्मार्टफोन - एफ 19 प्रो प्लस 5जी और एफ19 प्रो को क्वाड रियर कैमरा के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया। स्मार्टफोन में सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले भी दी गई है। ओप्पो एफ19 प्रो प्लस की कीमत 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 25,990 रुपये से शुरू होती है। वहीं दूसरी तरफ, ओप्पो एफ19 प्रो में 8 जीबी रैम प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्प है, जिसकी कीमत 21,490 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम प्लस 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपये रखी गई है।

ओप्पो मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य विपणन अधिकारी दमयंत सिंह खानोरिया ने अपने एक बयान में कहा, "एफ सीरीज की प्रत्येक जनरेशन के लॉन्च ने उपभोक्ताओं को वह चीज प्रदान की है, जो उन्होंने मिड-रेंज स्मार्टफोन से उम्मीद की है। एआई हाईलाइट पोट्र्रेट वीडियो, स्मार्ट 5जी, 50 वॉट फ्लैश चार्ज और हमारे ट्रेडमार्क सिस्टम परफॉर्मेंस ऑप्टिमाइजर के साथ ओप्पो एफ19 प्रो प्लस 5जी का उपयोग करने पर अति प्रसन्न हैं।"

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस (1,080एक्स2,400 पिक्सल) सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60 हॉट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है।

डिवाइस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जो एफ/1.7 लेंस, 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल मैक्रो शूटर, 2 मेगापिक्सल पोट्र्रेट सेंसर और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर से लैस है।

स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है।

ओप्पो एफ19 प्रो प्लस में 4,310 एमएएच की बैटरी है, जो 50 वॉट फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिग को सपोर्ट करती है।

दूसरी ओर, ओप्पो एफ19 में 6.43-इंच का सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें 1080पी रेजोल्यूशन और टॉप-लेफ्ट पंच-होल हैं। फोन एक मीडियाटेक हेलियो पी 95 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे एफ 17 सीरीज में भी देखा गया है। यह 4310 एमएएच की बैटरी के साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिग और 48 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा के साथ आता है।

इसके अलावा कंपनी ने 1.1-इंच (126 गुणा 294 पिक्सल) एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ बैंड स्टाइल भी लॉन्च किया है, जो 2.5 डी कव्र्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है और इसमें 100 प्रतिशत डीसीआई-पी3 कलर गैमट है। यह ब्लूटूथ वी 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे