1560 फीट की ऊंचाई से गिरता है ये आग का झरना, सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे होश, देखें तस्वीरें

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 मार्च 2021, 2:03 PM (IST)

इस दुनिया में कई ऐसी चीजें और जगह है जो अपनी विशेषता के चलते बहुत चर्चित हैं। आइए आज हम आपको एक ऐसी ही हैरान कर देनी वाली जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। हम आपको एक ऐसे झरने के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे देखने पर लगता हैं कि आग की लपटें निकल रही हो।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

खबरों की माने तो यह आग का झरना 1560 फीट की ऊंचाई के पहाड़ से गिरता है और इसे देखने दूर दूर से लोग आते हैं। ये झरना कैलिफोर्निया के योसेमिटी नैशनल पार्क में है। दूर-दूर से लोग इस झरने का नजारा देखने आते हैं और इसकी तस्वीरें खिचने के बाद अपने साथ ले जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट

बता दे कि इस झरने में फरवरी के आखिरी हफ्ते में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। वैसे आपको बता दें कि यह आग नहीं है बल्कि पानी ही है। लेकिन सूर्यास्त के आसपास यह झरना इस तरह के रंग बदलने लग जाता है।

ये भी पढ़ें - 6 साल तक नहीं गया ऑफिस फिर भी मिला बेस्ट अवार्ड क्यों ...

इसी के साथ सूर्यास्त पहाड़ी की दूसरी ओर होता है इसका मतलब है कि बिलकुल पीछे जिससे उसकी रोशनी पानी में बिखर जाती है और पानी में ऐसे दिखाई देता है मानों आग का झरना हो।

ये भी पढ़ें - कोमा से बाहर आते ही बोलने लगा दूसरे देश की भाषा

यह भी पढ़े : पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर