जयपुर में ऑनलाइन ठगे हजारों रुपए, ओटीपी नंबर पूछकर लगाई चपत

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 मार्च 2021, 1:21 PM (IST)

जयपुर। एक शातिर ने बैंक प्रतिनिधी बनकर मोबाइल पर एक युवक से ओटीपी नंबर पूछकर क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपए निकाल लिए। इस संबंध में झोटवाडा थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि साउथ कॉलोनी झोटवाडा निवासी सुशील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को बैंक प्रतिनिधी बोलना बताया। बातचीत के दौरान झांसा देकर ओटीपी नंबर पूछ लिए।

जिसके जरिए क्रेडिट कार्ड के खाते से हजारों रुपए निकालकर चपत लगा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे