जयपुर में मदद के बहाने बदला एटीएम कार्ड, बैंक खाता किया खाली

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 मार्च 2021, 12:19 PM (IST)

जयपुर। सांगानेर इलाके में स्थित एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग व्यक्ति को मदद का झांसा देकर शातिर बदमाश ने एटीएम कार्ड बदल लिया। एटीएम कार्ड के जरिए बैंक खाते से पच्चीस हजार रुपए निकालकर चपत लगा दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि टोंक रोड सांगानेर निवासी 68 वर्षीय जगदीश प्रसाद मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटनाक्रम के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर को वह सांगानेर बस स्टेण्ड के पास स्थित बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गया था। रुपए निकालने के लिए मशीन में कार्ड लगाकर पिन डाले, लेकिन रुपए नहीं निकले। बूथ में मौजूद युवक ने मदद के बहाने एटीएम कार्ड ले लिया। रुपए निकालने के दौरान नजर बचाकर एटीएम कार्ड बदल कर दे दिए।

पीडि़त के जाने के बाद शातिर ने एटीएम कार्ड के जरिए बैंक खाते से 24 हजार 716 रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर पीडि़त ने एटीएम कार्ड संभाला, तो वह किसी ओर का मिला। ठगी का पता चलने पर पीडि़त ने तुरंत थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ शातिर की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे