हॉकी : भारतीय महिला टीम विश्व की शीर्ष टीमों की बराबरी के करीब : मरिने

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 मार्च 2021, 6:01 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच शुएर्ड मरिने का कहना है कि उनकी टीम उस स्तर की बराबरी करने के करीब है जो विश्व की शीर्ष टीमों के पास है। विश्व की नौंवें नंबर की टीम भारत को नंबर-3 जर्मनी के खिलाफ 0-5, 0-1 और 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। मरिने और उनकी टीम अब बेंगलुरु के भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) जाएंगे, जहां वह एक महीने तक राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेंगे।

मरिने ने कहा, "हमने दो अलग तरीके की टीमों के खिलाफ खेला जो दुनिया में शीर्ष तीन स्थान की टीमें हैं। इस दौरे से हमें उनकी रणनीति समझने का मौका मिला। हालांकि इन मैचों के नतीजे हमारे उम्मीद के अनुरुप नहीं रहे, लेकिन हम इन टीमों की बराबरी करने के करीब पहुंच गए हैं। जर्मनी की टीम बेहतरीन है और उनके खिलाफ मौके भुनाना आसान नहीं है। हमने हर मैच में स्कोर करने की हर संभव कोशिश की, लेकिन इसे अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। अगले कुछ महीनों में हमें इस पर सुधार करने की जरुरत है।"

उन्होंने कहा, "हमने दौरे का पहला अच्छे तरीके से खेला था, लेकिन गोल करने के मौके के जर्मनी ने अच्छे से भुनाया। यह मुकाबला अगले मैचों के लिए उपयोगी था। मुझे लगता है कि टीम ने दौरे में अच्छा किया। आपको सिर्फ दौरे के नतीजे पर ध्यान नहीं केंद्रित करना चाहिए।"

मरिने ने कहा, "जर्मनी में हमने पदक नहीं जीता लेकिन टोक्यो ओलंपिक में जीत सकते हैं और इसलिए मैंने टीम के प्रदर्शन को देखा। मुझे खुशी है कि हम कुछ मौके बनाने में कामयाब रहे और हमें अब इसे गोल में बदलने पर काम करने की जरुरत है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे