बॉलीवुड में पहले वीकेंड का ट्रेंड हॉलीवुड से आया : संजय सूरी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 मार्च 2021, 5:35 PM (IST)

मुंबई। अभिनेता संजय सूरी का कहना है कि "पहले वीकेंड का ट्रेंड जिसे हमने हॉलीवुड से लिया है। जिसने हमारे पक्ष में काम नहीं किया है। सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिलना भी सफलता का पैरामीटर है। ऑस्कर विजेता फिल्मों के ट्रेलरों में अक्सर बॉलीवुड गीतों की तुलना में कम विचार होते हैं लेकिन सफलता बड़ी मिलती है।" आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने ये भी कहा कि, "शुरूआती वीकेंड का कारोबार हमारे उद्योग का हिस्सा नहीं था। यह हॉलीवुड से आया। इससे पहले, सभी फिल्में 25 से 30 हफ्ते में बढ़ती थी और दूसरे सप्ताह पहले सप्ताह की तुलना में बेहतर थी। इसलिए इसने एक फिल्म को बढ़ने का समय दिया। फिल्म रीलीज होने के बाद रविवार को समीक्षा करते हैं। जिसके बाद दर्शकों को फिल्म देखने का मौका मिलता है और यह पहले से तय है। अब रिव्यू बुधवार को होते हैं। हमने वेस्ट को फिर से लक्ष्यबद्ध किया और यह प्रतिरूप बन गया। "

वह अभिनेता जो वेब सीरीज देव डीडी- 2 का हिस्सा है। सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिलना भी 'गलत' नहीं है।

"अक्सर ऑस्कर विजेता फिल्मों के ट्रेलर में बॉलीवुड गीतों की तुलना में कम विचार होते हैं। इसलिए एक मिलियन-दो मिलियन विचारों का कोई मतलब नहीं है। यदि आपका कंटेंट अच्छा होगा तो देखने वाले लागों की संख्या में भी इजाफा होगा।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे