गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग शुरू करेगा रैंडम कोरोना टेस्टिंग

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 03 मार्च 2021, 5:00 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुग्राम में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामलों में रोजाना बढ़ोतरी देख स्वास्थ्य विभाग ने अहम कदम उठाया है। गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग जल्द ही रैंडम टेस्टिंग शुरू करने को तैयार है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी बुधवार को दी। हाल ही में, गुरुग्राम के सेक्टर-67 के एक सोसायटी में कोरोनावायरस के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रशासन ने उस क्षेत्र को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया।

अधिकारियों ने कहा कि गुरुग्राम में पिछले 10 दिनों के दौरान एक दिन में 35 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, गुरुग्राम में सोसाइटियों, कंटेंनमेंट जोन और कई अन्य स्थानों पर रैंडम सैंपलिंग की जाएगी।

गुरुग्राम में इससे पहले स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों, खेड़कीदौला टोल, सदर बाजार, मॉल, बस स्टैंड और सरकारी कार्यालयों में रैंडम सैंपलिंग की थी।

गुरुग्राम के सीएमओ वीरेंद यादव ने कहा, "एहतियाती उपाय के रूप में, हमने जिले में रैंडम सैंपलिंग करने का फैसला किया है।"

यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमणों की रैंडम जांच शुरू करने के लिए तैयार हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे