आईफोन 12 मैगसेफ बैटरी में रिवर्स चार्जिग के होने की संभावना

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 मार्च 2021, 1:24 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को| एप्पल की तरफ से आईफोन 12 के लिए दो मैगसेफ बैटरी पैक मॉडल्स पर काम करने की बात कही जा रही है, जिसके एक वर्जन में रिवर्स चार्जिग सपोर्ट फीचर के होने की संभावना जताई जा रही है। एप्पल टिपस्टर जॉन प्रोसेर के मुताबिक, एप्पल बैटरी पैक के दो तरह के वर्जन पर काम कर रहा है, जिनमें से एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा रिवर्स चार्जिग के साथ प्रीमियम वर्जन होगा।

रिवर्स चार्जिग के चलते बैटरी पैक द्वारा आईफोन 12 को चार्ज करने के दौरान एक ही समय में दूसरी तरफ से एयरपॉड्स को भी चार्ज किया जा सकेगा।

एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल आईफोन 12 सीरीज के लॉन्च होने के बाद अमेरिकी फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (एफसीसी) की एक फाइलिंग में एप्पल के मैगसेफ प्रोटोकॉल में दोनों तरफ से चार्जिग होने संबंधी फीचर के होने की बात कही गई थी।

मैगसेफ आईफोन 12 के सभी मॉडलों के लिए एक नया फीचर है। यह एक मैग्नेटिकली अटैच बैटरी पैक है, जिससे यूजर्स को वायरलेस चार्जिग की सुविधा मिलती है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे